Dubai में Guru Nanak Darbar Gurudwara पहुंचे All Party Delegation के Leaders
एबीपी न्यूज़ टीवी | 24 May 2025 10:48 AM (IST)
Dubai में Guru Nanak Darbar Gurudwara पहुंचे All Party Delegation के Leaders भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल 33 देशों की राजधानियों का दौरा कर रहा है। सात अलग-अलग दलों में 51 सांसदों के अलावा कई राजनयिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री और नौकरशाह भी शामिल हैं। आतंकवाद पर पाकिस्तानी सरकार की नीतियों को बेनकाब करने के लिए इन प्रतिनिमंडलों को भेजा गया है।
वहीं अब ऑल पार्टी डेलिगेशन के सदस्य दुबई पहुंचे जहां गुरु नानक दरबार गुरुद्वारा पहुंच सभी ने मत्था टेका। सुनिए इन सब पर बीजेपी नेता एसएस अहलूवालिया ने खुशी जाहिर करते हुए क्या कहा...