Defence News: Indian Air Force के MiG-21 को 62 साल बाद भव्य विदाई, Tejas है भविष्य!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 09:06 PM (IST)
आज Indian Air Force के गौरव MiG-21 फाइटर जेट को 62 साल की सेवा के बाद भव्य विदाई दी गई। Chandigarh Air Force Station में एक शानदार समारोह आयोजित किया गया, जिसमें MiG-21 ने आखिरी बार फ्लाई पास्ट किया। इस फाइटर जेट ने 1965, 1971 और Kargil युद्ध सहित कई महत्वपूर्ण ऑपरेशंस में देश की रक्षा में अहम भूमिका निभाई। इसे भारत और Russia के गहरे संबंधों का प्रतीक भी बताया गया। भविष्य के फाइटर जेट के रूप में Tejas को बढ़ावा देने की बात कही गई। दूसरी खबर में, Maharashtra के मुख्यमंत्री ने Delhi में PM Modi से मुलाकात की और राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान की जानकारी दी। उन्होंने बाढ़ राहत के लिए NDRF की सहायता भी मांगी और Maharashtra में जारी विकास कार्यों पर चर्चा की। PM Modi ने हर संभव मदद का भरोसा दिया। इसके अलावा, Madhya Pradesh के Datiya में एक स्कूल में बच्चों से मिड-डे मील के बर्तन धुलवाने का चौंकाने वाला Video सामने आया है। इस घटना ने Child Labor और शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह Video Social Media पर तेजी से Viral हो रहा है।