Land for Jobs Case: Lalu Prasad Yadav को Delhi High Court से राहत नहीं, अर्ज़ी खारिज, बढ़ी मुश्किलें
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 31 May 2025 03:08 PM (IST)
Land for Jobs Case: Lalu Prasad Yadav को Delhi High Court से राहत नहीं, अर्ज़ी खारिज, बढ़ी मुश्किलें ज़मीन के बदले नौकरी मामले में Lalu Prasad Yadav को Delhi High Court से कोई राहत नहीं मिली है. अदालत ने Trial Court की कार्यवाही पर रोक लगाने की उनकी अर्जी को खारिज कर दिया है. अब Rouse Avenue Court इस मामले में 2 जून को Lalu Prasad Yadav समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने पर सुनवाई करेगा. याचिका में कहा गया था कि CBI द्वारा दर्ज FIR राजनीति से प्रेरित है, जिसे अदालत ने नहीं माना.. No relief to Lalu