Land Dispute Firing: Lucknow में जमीन विवाद पर फायरिंग, 3 को गोली लगी, वीडियो हुआ वायरल
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 09 Oct 2025 12:26 PM (IST)
लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के मल्हौर में जमीन से जुड़े विवाद को लेकर दो गुटों में जमकर फायरिंग और पथराव हुआ। इस घटना में तीन लोगों को गोली लगी है, जिन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी वारदात का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, यह विवाद टिम्बर की जमीन को लेकर चल रहा था। बीती रात विवाद ज्यादा बढ़ गया, जिसके बाद अभय सिंह यादव ने रोशन टिम्बर के मालिक जियाउल हक के बेटों पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है और कई अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।