Lalu Family Dispute: लालू परिवार में 'सियासी घमासान', Tej Pratap ने बनाई नई Party
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 08:18 PM (IST)
बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले लालू प्रसाद यादव के परिवार में सियासी घमासान तेज हो गया है। तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी 'जनशक्ति जनता दल' का गठन किया है। चुनाव आयोग ने इस पार्टी को 'ब्लैक बोर्ड' चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। तेजप्रताप यादव स्वयं इस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। पार्टी के गठन के बाद तेजप्रताप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हमारा मकसद बिहार में संपूर्ण बदलाव कर एक नई व्यवस्था का नव निर्माण करना है। संपूर्ण विकास के लिए लम्बी लड़ाई लड़ने को तैयार है।" सबसे खास बात यह है कि पार्टी के पोस्टर पर पिता लालू प्रसाद यादव और माता राबड़ी देवी की तस्वीरें नहीं हैं। इसके बजाय, पोस्टर के ऊपरी हिस्से में महात्मा गांधी, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर, कर्पूरी ठाकुर, लोहिया और जेपी की तस्वीरें हैं। लालू-राबड़ी की तस्वीर न होने पर बीजेपी ने तंज कसते हुए कहा कि उनको पता है कि इन चेहरा से बिहार के लोग भया क्रम हो जाते हैं, डर जाते हैं। उनको पता है कि ये चेहरा बिहार के घपले, घोटाले, नरसंहार और अपहरण का प्रतीक है। इस बीच, तेजस्वी की बड़ी बहन रोहिणी की बगावत ने भी मुश्किलें बढ़ाई हैं, हालांकि विवादों के केंद्र में रहे संजय यादव ने सफाई दी है कि सब कुछ ठीक है और पार्टी में गलतफहमियां नहीं हैं।