Lalbaugcha Raja: गिरगांव चौपाटी पहुंची लालबाग के राजा की विदाई यात्रा...थोड़ी देर में होगा विसर्जन
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 18 Sep 2024 10:16 AM (IST)
ABP News की रिपोर्ट के अनुसार, गिरगांव चौपाटी पहुंची लालबाग के राजा की विदाई यात्रा...थोड़ी देर में होगा विसर्जन मुंबई में गणेश चतुर्थी के अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ है। हर गली मोहल्ले और सड़कों पर भक्तों की भीड़ है, जो बप्पा की भक्ति में रंगी है। बैंड-बाजे ढोल-नगाड़ों की थाप पर नाचते गाते भक्त लाल बाग के राजा को शानदार विदाई दे रहे हैं। लालबाग के राजा का रथ अभी समंदर के किनारे पहुंचा नहीं है, क्योंकि लाल बाग के राजा के साथ सैलाब उमड़ पड़ा है। भक्तों की भीड़ में महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी शामिल हैं, जो अपने आराध्य देवता को विदाई देने के लिए इकट्ठे हुए हैं।