Exclusive: केंद्र में मंत्री ना बन पाने पर क्या बोले Lalan Singh ?
ABP News Bureau | 01 Aug 2021 06:28 PM (IST)
मुंगेर सांसद ललन सिंह जेडीयू के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे. दिल्ली में आयोजित पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मती से ये फैसला लिया गया है. मालूम हो कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद करीबी नेता आरसीपी सिंह के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद से सूबे की सियासी गलियारों में ऐसी चर्चाएं थीं कि ललन सिंह को पार्टी की कमान सौंपी जा सकती है. इस पद के लिए पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा भी प्रबल उम्मीदवार बताए जा रहे थे. लेकिन मुख्यमंत्री ने ललन सिंह पर ही भरोसा जताया है. ललन सिंह ने एबीपी न्यूज से एक्सक्लूसिव बात करते हुए कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मुझे पता चला कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने वाला हूं.