Lal Krishna Advanii Bharat Ratna: आडवाणी को सम्मान मिलने से Owaisi को क्यों एतराज ? | Breaking News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 04 Feb 2024 11:34 PM (IST)
भारत सरकार ने लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने का एलान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणनी से फोन पर बात की और उन्हें बधाई दी है.इससे भाजपा के उन विरोधियों का मुंह बंद हो गया जो आडवाणी को लेकर बीजेपी पर हमला करते थे.