पेशावर में लेडी डकैत...भूख के लिए किलर अटैक ?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 23 Mar 2024 11:56 PM (IST)
नींव कमजोर हो...तो इमारत का बुलंद रह पाना मुश्किल हो जाता है...पड़ोसी मुल्क में यही हाल है. नफरत की बुनियाद पर टिके पाकिस्तान का पतन हो रहा है. पाकिस्तानी फौज टीटीपी और अफगान तालिबान से उलझ कर पछता रही है, तो पब्लिक को नई सरकार छल रही है. दवा के नाम पर दर्द बढ़ाया जा रहा है और ये दर्द गृह युद्ध की जमीन तैयार कर रहा है क्योंकि आज कैमरे पर पाकिस्तान से आए वो 3 सबूत हम आपको दिखाएंगे..जो सरकार , अवाम और सेना..तीनों को एक्सपोज कर देगा.