Kunal Kamra Controversy: कुणाल ने सोशल मीडिया पर जारी किया बयान | Eknath Shinde | Shiv sena
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Mar 2025 10:21 AM (IST)
कॉमेडियन कुणाल कामरा के गाने पर विवाद बढ़ता जा रहा है..कुणाल कामरा का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुणाल कामरा ने नाम लिए बिना डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर तंज कसा था.जिसके बाद शिवसैनिकों का गुस्सा फूट पड़ा है.शिंदे गुट के समर्थकों ने एक स्टूडियो में जमकर हंगामा और तोड़फोड़ की.आरोप है कि इसी स्टूडियो में कुणाल कामरा ने वीडियो शूट किया था..शिवसैनिकों ने कुणाल कामरा से माफी की मांग की है.कुणाल ने सोशल मीडिया पर चार पन्नों का बयान जारी कर उस जगह पर हुए हमले और तोड़फोड़ की निंदा की, जहां उनका शो रिकॉर्ड हुआ था...उन्होंने अपने बयान में जांच में सहयोग की बात भी कही है...लेकिन ये साफ कर दिया है कि वो डरते नहीं हैं और माफी नहीं मांगेंगे...दावा किया कि उन्होंने वही बात दोहराई है, जो अजित पवार भी शिंदे के लिए कह चुके हैं