Kunal Kamra Controversy : BMC ने की कार्रवाई, Rohit Pawar बोले- 'सरकार के खिलाफ बोलने पर होगी सजा'
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 25 Mar 2025 01:17 PM (IST)
Hindi News: कुणाल कामरा के विवादित बयान के बाद मुंबई में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है... शिवसैनिकों ने कामरा के बयान को लेकर तोड़फोड़ की और एफआईआर दर्ज की... इस पर कामरा ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी, कहकर कि उनका बयान वही था जो पहले अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने दिए थे... उन्होंने सवाल उठाया कि अगर नेताओं पर कार्रवाई नहीं हो रही, तो केवल एक कलाकार पर कार्रवाई क्यों? वहीं बीएमसी ने होटल पर कार्रवाई की, और सरकार के खिलाफ बोलने पर कार्रवाई करने का संदेश देने की कोशिश की जा रही है... कुलदीप कुमार ने कहा कि पत्रकारों और अन्य पर भी कार्रवाई की आवश्यकता है, खासकर उन पर जो छत्रपति शिवाजी महाराज के खिलाफ बयान देते हैं...