Manipur में Kuki उपद्रवियों ने गांव वालों पर की गोलीबारी, सुरक्षाबलों ने पूरे गांव को घेरा
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 10 Nov 2024 01:05 PM (IST)
Manipur Violence: मणिपुर में Kuki उपद्रवियों ने एक बार फिर हिंसा की घटना को अंजाम दिया, जब उन्होंने गांव वालों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। यह घटना मणिपुर के एक दूरदराज गांव में हुई, जहां कई लोग घायल हो गए। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उपद्रवियों ने ग्रामीणों को निशाना बनाकर हमला किया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने गांव को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सुरक्षा बलों की तत्परता से और इलाके में सख्ती बढ़ाने से उपद्रवियों के हमले को रोकने की कोशिश की जा रही है। राज्य में बढ़ते हिंसा के बाद, सरकार ने कानून-व्यवस्था की स्थिति को काबू में करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया है।