KP Gosavi का गिरफ्तारी के बाद पहला वीडियो आया सामने | Aryan Khan Drugs Case | Sameer Wankhede
ABP News Bureau | 28 Oct 2021 09:02 AM (IST)
क्रूज ड्रग्स केस में केपी गोसावी को पुणे से गिरफ्तार कर लिया गया है. क्रूज ड्रग्स केस में अहम गवाह केपी गोसावी कई दिनों से फरार चल रहा था... ये वही शख्स है जिसकी आर्यन खान के साथ सेल्फी वायरल हुई थी... वही आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को ले जाते हुए नजर आया था... जब मामला गर्म हुआ तो वो गायब हो गया.