Kota Factory season 2 का Trailar रिलीज, जीतू भैया के अंदाज से फिर Impress हो जाएंगे आप
ABP Live | 11 Sep 2021 09:46 PM (IST)
फिर लौट आए जीतू भैया.. जी हां Kota Factory season 2 का trailar रिलीज हो चुका है और ये TVF की सीरीज इसी महीने आने वाली है। TVF की सीरीज Kota Factory के पहले सीजन को काफी पसंद किया गया था और अब ‘ Kota Factory ’ के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर देखने के बाद फैंस की Kota Factory Season 2 देखने की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है और जीतू भैया के अंदाज से एक बार फिर आप इम्प्रेस होने वाले हैं.