Kolkata Law Student Gang Rape: TMC में घमासान, नेताओं के बयान पर पार्टी बैकफुट पर!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jun 2025 07:38 AM (IST)
कोलकाता में एक लॉ छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले ने सियासी रंग ले लिया है, जहां टीएमसी नेताओं के बयानों से पार्टी ने किनारा किया और इसके बाद टीएमसी में खींचतान दिखी. बीजेपी ने ममता सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि 'ममता बेनर्जी पश्चिम बंगाल के लिए एक शर्मनाक चेहरा बन चुकी है। वो दोहरी बातें करती है एक जनता के लिए और दूसरी अपनी पार्टी के गुंडों के लिए। इसी दोहरी नित से वो बलात्कार को सामान्य बता रही है और अपराधियों का हौसला बढ़ा रही है। ममता के बंगाल में कोई भी महिला सुरक्षित नहीं है।' इस मामले में पांच सदस्यीय SIT का गठन किया गया है और एक सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया गया है.