Kolkata Gang Rape: TMC में घमासान, Mahua Moitra पर Kalyan Banerjee का पलटवार!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 29 Jun 2025 02:46 PM (IST)
कोलकाता गैंग रेप मामले को लेकर टीएमसी विपक्षी दलों के निशाने पर है. पार्टी के नेता मदन मित्रा और कल्याण बेनर्जी के बयानों से टीएमसी ने किनारा किया था, जिसके बाद महुआ मोइत्रा ने कल्याण बेनर्जी पर निशाना साधा. इस पर कल्याण बेनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा, "She has broken a family of a 40 years marriage and married a guy of 65 years, women of the country will decide it।"