Kolhapur Clash: जानिए महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भड़की हिंसा का पूरा मामला क्या है?
एबीपी न्यूज वेब डेस्क | 15 Jul 2024 10:21 AM (IST)
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भारी बवाल हुआ है. यहां दो समुदायों के बीच भयंकर झड़प हुई है. पूरा मामला दरगाह पर अतिक्रमण हटाने से जुड़ा हुआ है. दोनों पक्षों के बीच हिंसा और आगजनी की खबरें सामने आ रही हैं. इलाके में तनाव है जिसे देखते हुए भारी सुरक्षाबल की तैनाती की गई है. विशालगढ़ किले में ही हजरत सैयद मलिक रेहान मीर साहब की दरगाह और एक मस्जिद है. इसी के पास अवैध तरीके से अतिक्रमण करके रखा गया है. इसी अतिक्रमण को हटाने के लिए सोमवार को हिंदूवादी संगठन के लोग इकट्ठा हुए थे. जब इसकी जानकारी दूसरे पक्ष को हुई तो वह भी आ गए. देखते ही देखते दोनों पक्षों में पत्थरबाजी शुरू हो गई