जानिए आखिर Congres नेता को रुबिका लियाकत ने क्यों लगाई फटकार ?
ABP News Bureau | 10 May 2022 08:54 PM (IST)
Delhi के कुतुब मीनार को लेकर देश में बहस छिड़ गया है। इसी बहस के बीच Congres नेता सलमान निजामी ने कहा कि अब भारतीय होना चुभने लगा है अभी दुबई गया था तो इस बात का एहसास हो रहा था। उन्होंने यह भी कहा की पहले में मुस्लिम फिर भारतीय हूं। फिर ABP News की एंकर रुबिका लियाकत ने उन्हें कैसे फटकार लगाई ? देखिए इस Video में।