जानिए बापू और हिंदू-मुस्लिम पर जहर उगलने वाला Kalicharan है कौन?
ABP News Bureau | 02 May 2022 10:26 AM (IST)
जेल जाने के बाद भी जहरीले बोल वाले कथित संत नहीं सुधरे. बापू का अपमान करने वाले कालीचरण ने फिर जहरीले बोल बोले हैं. अलीगढ़ में कल सनातन सम्मेलन में कालीचरण ने समाज को बांटने वाले बयान दिए हैं. कालीचरण ने धर्मनिरपेक्ष देश में हिंदू राष्ट्र के लिए सबको आगे आने की अपील की. धर्म के आधार पर वोट डालने की अपील की है, कालीचरण ने अपनी तरफ से इतिहास को भी पेश कर समाज में भेदभाव पैदा करने की कोशिश की, कालीचरण ने कहा कि 800 साल में पांच लाख से ज्यादा मंदिर तोड़े गए.