जानें कहां गया काली कमाई का पैसा ? Arpita Mukherjee के घर से जानें क्या-क्या मिला ?
ABP News Bureau | 29 Jul 2022 08:55 PM (IST)
ममता नाराज हुई होंगी। ममता मान भी गईं। तभी तो पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी की दोस्ती भी चलती रही और उनकी तस्वीरें भी आती रहीं। लेकिन लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं इनके ठिकानों पर कैश देखकर। करोड़ों करोड़ नकद। अब खबर मिली है कि अर्पिता मुखर्जी इन पैसों को रियल इस्टेट में लगाना चाहती थीं और फिल्मों में भी। देखिए मेरी सहयोगी मनोज्ञा लोइवाल की एक्सक्लुसिव रिपोर्ट।