Corona पर IIT Kanpur की रिसर्च के मुताबिक जानें कब रहेगा Peak पर कोरोना ?
ABP News Bureau | 24 Apr 2021 03:50 PM (IST)
आईआईटी कानपुर का दावा 20 से 25 अप्रैल के बीच यूपी में कोरोनावायरस होगा पीक पर , रोजाना करीब 11000 से ज्यादा मरीज आएंगे सामने. कानपुर आईआईटी लगातार कोरोना से लड़ रहे देश के साथ खड़ा हुआ है लगातार रिसर्च कर रहा है आईआईटी कानपुर की एक रिसर्च के बाद कोरोना के लिए मॉडल तैयार किया जिसका नाम "सूत्र" रखा गया है.