जानिए Gyanvapi मामले पर क्या कहा हिंदू पक्ष के वकील ने ?
ABP News Bureau | 12 May 2022 05:30 PM (IST)
Gyanvapi मामले पर वाराणसी कोर्ट द्वारा आज आए आदेश के बाद अर्जी दायर करने वाले हिंदू पक्ष के वकील ने कहा है कि कोर्ट ने 17 मई तक सर्वे करा कर रिपोर्ट कोर्ट को सौंपने का आदेश दिया है साथ ही रोजाना सुबह 8 बजे से 12 बजे दोपहर तक सर्वे कराने का आदेश भी दिया है और इस सर्वे में किसी के द्वारा कोई खलल डाला जायेगा तो उसके खिलाफ केस किया जायेगा। देखिए ABP News की यह खास Video रिपोर्ट।