Money Laundering मामले में Robert Vadra से ED ने पूछे क्या सवाल ,जानिए | Priyanka Gandhi | Congress
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 16 Apr 2025 06:13 PM (IST)
Hindi News: रोबर्ट वाड्रा से जमीन घोटाले मामले में 6 घंटे तक पूछताछ चली... अपने पूछताछ के बारे में रोबर्ट वाड्रा ने बताया की उनसे ईडी ने कौन-कौन से सवाल किए..साथ ही उन्होंने उसपर क्या कहा , देखें इस रिपोर्ट में..वैसे आपको बता दे की पूछताछ के बाद, मीडिया से वाड्रा ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया और उन्होंने कहा कि जब भी उनकी पत्नी प्रियंका गांधी किसानों के आंदोलन जैसे मुद्दों पर सक्रिय होती हैं, तो जांच एजेंसियां उनके खिलाफ कार्रवाई करती हैं, ताकि इन् साभगी चीज़ो से ध्यान भटकाया जा सके।