Indigo Flight Crisis Updates: एयरपोर्ट पर पैड की भिख मांगता रहा पिता...नहीं हुई कोई सुनवाई!
एबीपी लाइव | 05 Dec 2025 06:21 PM (IST)
देश के कई बड़े एयरपोर्ट इन दिनों तनाव, अफरा-तफरी और टूटते धैर्य की कहानी बन गए हैं... जहां कभी लोग नए सफर की उम्मीद लेकर आते थे, वहीं अब हर तरफ बेचैनी, भीड़ का शोर, थके चेहरे और अनिश्चितता की लंबी कतारें दिख रही हैं... वजह है इंडिगो की लगातार कैंसिल और लेट हो रही फ्लाइट्स.... एक ऐसी स्थिति जिसने हजारों परिवारों की योजनाओं को चकनाचूर कर दिया है... गुरुवार, 5 दिसंबर की सुबह भी हालात पिछले दिनों जैसी ही रही... रिपोर्ट्स के अनुसार, सिर्फ एक दिन में इंडिगो की 550 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गईं... इनमें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह की उड़ानें शामिल थीं... एयरलाइन ने इसे ऑपरेशनल दिक्कतें बताया, लेकिन यात्रियों के लिए ये दो शब्द उन घंटों के दर्द, थकान और चिंता को बिल्कुल बयान नहीं कर पाते, जो उन्होंने लंबे इंतजार में झेली.