जानिए क्या है ISIS का खोरासान मॉड्यूल? Kabul Airport Blast की ली है जिम्मेदारी
ABP News Bureau | 27 Aug 2021 08:59 AM (IST)
अफगानिस्तान में गुरुवार को काबुल हवाई अड्डे के पास आत्मघाती हमले में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य के घायल होने की खबर है. वहीं अब आतंकी समूह ISIS-K (आईएसआईएस खोरासान) ने काबुल हवाई अड्डे पर हुए घातक दोहरे हमले की जिम्मेदारी ली है.