जानिए घर बैठे कोरोना जांच करने वाली किट की क्या है कीमत, कैसे करती है काम और कितनी सफल?
ABP News Bureau | 20 May 2021 02:08 PM (IST)
भारत में कोरोना के इतना बड़े संकट की एक बड़ी वजह कोविड-19 की कम जांच मानी जाती है. शुरू में टेस्ट किट का अभाव था, इसलिए कम टेस्ट होते थे. बाद में कोरोना संक्रमितों की इतनी बड़ी संख्या हो गई कि स्टाफ की कमी इसमें आड़े आने लगी. आज भी स्थिति कमोबेश वैसी ही है. सुदूर गांव में तो बिल्कुल कम जांच होती है. ऐसे में अगर घर पर खुद से टेस्ट कराने की सुविधा उपलब्ध हो तो कोरोना पर एक हद तक नियंत्रण पाया जा सकता है. इसी बात को मद्देनजर रखते हुए भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने एक टेस्ट किट को मंजूरी दी है जिसकी मदद से लोग अपने घर पर ही कोरोना का टेस्ट कर सकते हैं.