देश-विदेश में मशहूर है 'फतेहपुर का मोहन पेड़ा'.. जानिए क्या है इसकी खासियत और क्या है जनता का मूड ?
ABP News Bureau | 13 Dec 2021 11:27 PM (IST)
फतहेपुर जिले का मलवे का पेड़ा एक ऐसा पेड़ा है जिसने देश विदेश से हर व्यक्ति को मोहित कर लिया है, अपने मिठास से अपने अंदाज से. खोये का यह अंदाज आपको कहीं और नहीं मिलेगा क्योंकि एक लीटर दूध में सिर्फ ढाई सो ग्राम पेड़ा यानि की ढाई सो ग्राम मावा निकलता है और उससे बनता है यह पेड़ा.