Ayodhya आने वाले 12 राज्यों के CM पहले करेंगे हनुमान गढ़ी में दर्शन, जानें हनुमान गढ़ी की खासियत
ABP News Bureau | 14 Dec 2021 06:03 PM (IST)
अयोध्या आने वाले 12 राज्यों के मुख्यमंत्री पहले हनुमान गढ़ी में दर्शन करेंगे. इसके बाद रामलला के दर्शन को जाएँगे. हनुमान गढ़ी के पुजारी राजू दास ने बताया कि पूरे देश के कोने कोने से जो भी अयोध्या आता है वो पहले हनुमानगढ़ी आता है.