अगर बच्चों को bike पर बैठाकर निकले हैं तो जान लें नए Traffic नियम, वरना कटेगा चालान
ABP News Bureau | 17 Feb 2022 09:48 AM (IST)
हिंदुस्तान में छोटे बच्चों को बाइक या स्कूटी पर लेकर घूमते लोगों की तस्वीरें आम है...बड़े तो सफर के दौरान अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट लगा लेते हैं लेकिन छोटे बच्चों का क्या...इनकी जिंदगी तो माता-पिता के हाथों में ही होती है...पकड़ ढिली पड़ी और हादसा हो गया .... लेकिन अब ऐसा नहीं होगा होगा, सरकार ने बच्चों के लिए भी नियम बना दिए हैं । इसके मुताबिक अगर आप अपने 4 साल की उम्र से कम के बच्चे को बाइक या स्कूटी पर लेकर जाते हैं तो आपको बच्चे को हेलमेट पहनना होगा, हार्नेस बेल्ट का उपयोग करना होगा, वाहन की गति सिर्फ 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित रखनी होगी