राजनीति में परिवार को आगे बढ़ाने वाले Ramvilas Paswan के ही परिवार में जानिए कैसे हुई कलह?
ABP News Bureau | 16 Jun 2021 09:14 PM (IST)
लोक जनशक्ति पार्टी 2 गुटों में बंट चुकी है. एक गुट चिराग पासवान का, दूसरा चाचा पशुपति पारस का. पर रामविलास पासवान की पार्टी में ये कलह आई कैसे? राजनीति में परिवार को हमेशा आगे बढ़ाने वाले रामविलास की अपनी ही पार्टी कैसे टूट गई ?