कैसे Mutate करता है Corona Virus ? भारत में लोगों को लगी Vaccine, Omicron पर कितनी कारगर ? जानिए
ABP News Bureau | 30 Nov 2021 09:58 PM (IST)
प्रधानमंत्री और एम्स के डायरेक्टर कोविड के ओमीक्रोन वेरिएंट पर चिंता जाहिर कर चुके हैं. ये वायरस क्या है? कैसे काम करता है और ये पुराने वेरिएंट से कितना अलग है?,इसे समझने के लिए हम जिम्स के मोलीक्यूलर लैब पहुंचे जहां कोविड टेस्टिंग और उसपर रिसर्च होती है. डाक्टर विवेक इस लैब के इंचार्ज हैं और वायरस की जीनोम सीक्वेन्सिंग पर रिसर्च करते हैं. कैमरे पर आज हम आपको कोविड रिसर्च लैब की तस्वीरें पहली बार दिखा रहे हैं.