Aaryan Khan के विवाद ! कब आया फर्जी MMS ? किससे Affair के हुए चर्चे? | NCB Mumbai Drugs Party Raid
ABP News Bureau | 03 Oct 2021 04:59 PM (IST)
क्रूज़ पर ड्रग्स पार्टी के मामले में हिरासत में लिए गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को अब एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद एनसीबी की टीम उन तमाम आठ लोगों को मेडिकल के लिए ले गई है, जिन्हें बीती रात हिरासत में लिया गया था. इससे पहले भी आर्यन खान का विवादों से नाता रहा है.