Amit Shah का बिहार दौरे का दुसरा दिन, Nitish Kumar से कर सकते हैं मुलाकात | Breaking
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 27 Sep 2025 07:26 AM (IST)
उत्तर प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक अपने ही दोस्त का जानी दुश्मन बन बैठा। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने चाकू निकालकर अपने दोस्त के गले को रेतने की कोशिश की। हमले के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ा और दोनों गिर गए। आरोपी ने दोबारा चाकू से हमला किया, लेकिन घायल युवक किसी तरह वहां से भाग निकला और सड़क पर लोगों से मदद मांगी। लोगों को आता देख आरोपी फरार हो गया। घायल युवक ने बताया, "मार दिया, गाड़ी से गिर गई मैं भी गिर गया उठ करके मैं भाग रहा था सर मेरे पैर पे।" हमलावर बाइक चला रहे युवक का दोस्त था और उसे आगे छोड़ने की बात कहकर बाइक पर सवार हुआ था। घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।