Kishtwar Encounter: Jawan शहीद, Terrorists की घेराबंदी, पहाड़ों में बड़ा Search Operation!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 May 2025 02:56 PM (IST)
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ के छात्रों के सिंहपुरा इलाके में गुरुवार सुबह आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सेना का एक जवान शहीद हो गया। सुरक्षा बल अब घने जंगलों और ऊंचे पहाड़ों में छिपे आतंकियों को ढूंढने के लिए व्यापक तलाशी अभियान चला रहे हैं, जिसके लिए अत्याधुनिक उपकरणों से लैस कमांड व्हीकल का भी उपयोग किया जा रहा है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।