एक वीडियो, दो Kim Jong-Un, कौन असली, कौन नकली? | ABP Special
ABP News Bureau | 07 May 2020 09:48 PM (IST)
नार्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन के बारे में एक के बाद एक हैरान करने वाली खबर आ रही है. पहले कई दिनों तक उसके बिमार होने की खबर आयी, फिर मौत की और फिर एक दिन उत्तर कोरिया की मीडिया ने उसका वीडियो जारी कर दिया. फिर खबर आई कि कुछ लोगों का मानना है कि उस वीडियो में किम का डुप्लीकेट है. और अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें दो किम जोंग उन दिख रहे हैं. कौन सा असली है और कौन सा नकली? देखिये ये रिपोर्ट.