खान चाचा रेस्टोरेंट मामला: अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर नवनीत कालरा
ABP News Bureau | 09 May 2021 09:18 PM (IST)
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है. ऑक्सीजन की कमी की वजह से अब तक कई मरीज़ अपनी जान गंवा चुके हैं, लेकिन इस आपदा की घड़ी में भी कुछ लोग मौके का फायदा उठाने से बाज़ नहीं आ रहे हैं. दिल्ली के खान मार्केट से दिल्ली पुलिस ने 96 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ज़ब्त किए. ये ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स मार्केट के खान चाचा रेस्टोरेंट में छिपाकर रखे गए थे, जहां पुलिस ने छापेमारी कर इन्हें अपने कब्ज़े में लिया.