केरल: ऑनलाइन क्लास के लिए भी 6KM दूर जाने को मजबूर बच्चे
ABP News Bureau | 02 Jun 2021 09:35 AM (IST)
केरल देश का सबसे शिक्षित राज्य माना जाता है तो इसके पीछे एक वजह है. वजह ये कि यहां के लोग पढ़ने के प्रति पूरी ईमानदारी दिखाते हैं. तभी तो इडुक्की के एक गांव में इंटरनेट नहीं होने के बाावजूद बच्चे 6 किमी दूर जाकर ऑनलाइन क्लास में पढ़ते हैं. लेकिन डिजिटल इंडिया बन रहे भारत की ये तस्वीर कहीं-न-कहीं इस पहल पर सोचने को मजबूर कर देती है.