Kaun Banega Pradhan Mantri: फिरोजाबाद से 'कौन बनेगा प्रधानमंत्री' LIVE | CM Yogi Adityanath | ABP
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Feb 2024 06:55 PM (IST)
कौन बनेगा प्रधानमंत्री का कारवां आज पहुंच गया है पश्चिमी यूपी के शहर फ़िरोज़ाबाद...वही फ़िरोज़ाबाद जो अपने कांच उद्योग के लिए पूरे देश में जाना जाता है...जहां की चूड़ियां हर महिला के हाथ में सजती हैं...और राजनीतिक रूप से कहें तो फ़िरोज़ाबाद वही सीट है जहां से ख़ुद अखिलेश यादव 2009 में सांसद चुने गए थे...