Karol Bagh Fire: Vishal Mega Mart में 14 घंटे से आग, लिफ्ट में फंसे शख्स की मौत | Delhi
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 05 Jul 2025 10:18 AM (IST)
दिल्ली के करोल बाग स्थित विशाल मेगा मार्ट में कल शाम लगभग 6:30 बजे लगी आग 14 घंटे बाद भी भड़की हुई है। इमारत की तीसरी मंजिल पर, जहाँ घी और तेल का भंडारण था, आग बुझाने में फायर ब्रिगेड को अभी तक कामयाबी नहीं मिली है। मौके पर दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। एहतियातन आसपास की सभी दुकानों को खाली करा दिया गया था। यह चार मंजिला इमारत है और आग लगने के बाद आनन-फानन में स्टोर से सामान निकाला गया। आग इतनी भीषण थी कि इसे बुझाने के लिए 18 फायर गाड़ियां और लगभग 10 पानी के टैंकर खाली हो चुके हैं। ऊपरी मंजिल पर आग बुझाने का काम जारी है। एक दुकानदार ने बताया कि आग लगने के समय लोग स्टोर से बाहर भागे और एक व्यक्ति लिफ्ट में फंसा रह गया। दुकानदार के अनुसार, "लिफ्ट में जो उनकी। घुटन के कारण उनकी शायद डेथ हो चुकी है।" फिलहाल, किसी को भी घटनास्थल पर जाने की अनुमति नहीं है।