Karnataka RSS Row: कर्नाटक में RSS पर लगेगा 'बैन'? सिद्धारमैया सरकार में उठी बड़ी मांग!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 13 Oct 2025 06:58 AM (IST)
कर्नाटक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर प्रतिबंध लगाने की मांग ने तूल पकड़ लिया है। राज्य सरकार के मंत्री प्रियांक खरगे ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को एक चिट्ठी लिखकर स्कूल, कॉलेजों और सरकारी जगहों पर RSS की गतिविधियों पर रोक लगाने की मांग की है। खरगे ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि 'आरएसएस कार्यक्रम से बच्चों और जो युवा हैं उनके दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है'। उनका आरोप है कि संघ की मानसिकता बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने की है और यह संगठन युवाओं के मन में ज़हर घोल रहा है। इस मांग के जवाब में, संघ और बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया आई है कि RSS पिछले 100 सालों से राष्ट्र निर्माण का काम कर रहा है और सरकार को इसे प्रोत्साहन देना चाहिए।