Karnataka Job Protest: Dharwad में हजारों छात्रों का Siddaramaiah सरकार के खिलाफ प्रदर्शन!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 26 Sep 2025 07:22 AM (IST)
कर्नाटक के धारवाड़ में प्रतियोगी परीक्षा में देरी और सिपाही भर्ती परीक्षा में आयु सीमा बढ़ाने की मांग को लेकर हजारों अभ्यर्थी सड़कों पर उतर गए. प्रदर्शनकारियों ने सीदारमैया सरकार के खिलाफ़ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि कर्नाटक सरकार पिछले 2 साल से रुकी हुई सरकारी पदों की भर्ती जल्द शुरू करे. साथ ही, पुलिस कॉन्स्टेबल पद पर भर्ती के लिए आयु सीमा बढ़ाई जाए. इस विशाल रैली में हजारों छात्रों ने हिस्सा लिया. प्रदर्शन के कारण धारवाड़ के जुबली सर्किल को आधे घंटे से अधिक समय तक बंद कर दिया गया. सर्किल बंद होने की वजह से इलाके में भारी जाम लग गया और लंबी दूरी तक वाहन फंसे रहे. छात्रों का यह प्रदर्शन सरकारी भर्तियों में हो रही देरी और आयु सीमा से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित था.