Karnataka Caste Census Report: OBC आरक्षण 51% तक बढ़ाने की सिफारिश, क्या होगा असर ?
एबीपी न्यूज़ टीवी | 13 Apr 2025 09:30 AM (IST)
Karnataka Caste Census Report: OBC आरक्षण 51% तक बढ़ाने की सिफारिश, क्या होगा असर ? कर्नाटक में जाति जनगणना आयोग ने अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें OBC आरक्षण को 32% से बढ़ाकर 51% करने की सिफारिश की गई है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने मंत्रियों से रिपोर्ट पर विचार करने को कहा है और 17 अप्रैल को कैबिनेट की बैठक में इस पर चर्चा होगी। रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में OBC की जनसंख्या 70% होने का दावा किया गया है। यदि सिफारिशें लागू होती हैं, तो कुल आरक्षण 85% हो जाएगा।