Kolkata Breaking: कोलकाता में करेंट लगने से 7 लोगों की मौत | ABP News
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 23 Sep 2025 10:42 AM (IST)
करनाला सुपाला इलाके से एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, जहाँ एक SUV समंदर की लहरों के बीच फंस गई. SUV में सवार पर्यटक घूमने के लिए निकले थे, तभी अचानक लहरें उठने लगीं और गाड़ी पानी के बीच फंस गई. गाड़ी समंदर की रेत में धंस गई, जिससे उसमें सवार लोगों की चिंता बढ़ गई. इस मंजर को देखकर लोग हैरत में पड़ गए. बड़ी मशक्कत के बाद, स्थानीय लोगों की मदद से कई घंटों की कोशिशों के बाद, एक Tractor के ज़रिए गाड़ी को बाहर खींच कर निकाला गया. तब जाकर गाड़ी में सवार लोगों ने राहत की सांस ली. पर्यटकों की SUV के पहिए रेत में फंस गए थे, जिससे उन्हें बाहर निकलने में काफी परेशानी हुई. यह घटना पर्यटकों के लिए एक डरावना अनुभव साबित हुई, लेकिन अंततः सभी सुरक्षित बाहर आ गए.