निशा ने मुझे मारने की कोशिश की, उसके भाई ने मुझे थप्पड़ मारा : Karan Mehra | Exclusive
ABP News Bureau | 02 Jun 2021 12:01 AM (IST)
अभिनेता करण मेहरा ने पत्नी द्नारा लगाए गए आरोपों पर दी सफाई. करण मेहरा ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा की निशा के कहने पर ही तलाक लेने की बात चल रही थी और ऐलिमनी को लेकर गई दिनों से बात हो रही थी. अलगाव को लेकर निशा जो कुछ मांग रही थी वो मैंने देने में असमर्थ था, वो जरूरत से ज्यादा पैसे और चीजें मांग रही थी.