Kuch Kuch Hota Hai के 23 साल पूरे, Karan Johar ने इस अंदाज में जाहिए किए अपने Emotions
ABP Live | 16 Oct 2021 10:05 PM (IST)
कुछ कुछ होता है तुम नहीं समझोगी अंजलि... ये डायलॉग आपको याद है.. हां.. हां वही जिसमें राहुल यानि शाहरुख खान पूरी मूवी में काजोल यानि अंजलि को ये बात बोलते हैं लेकिन खुद नहीं जानते कि अंजलि और राहुल का रिश्ता सिर्फ दोस्ती का नहीं होता बल्कि उससे कहीं ज्यादा का होता है.. क्योंकि u know ना एक लड़का और एक लड़की कभी भी दोस्त नहीं हो सकते.. बहरहाल, आज हम इस मूवी की बात इसलिए कर रहे हैं कि क्योंकि 'कुछ कुछ होता है' फिल्म को आज 23 साल पूरे हो गए हैं.. फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर के लिए भी ‘कुछ कुछ होता है’ बेहद खास है.. फिल्म के 23 साल पूरा होने पर करण अपने इमोशन को रोक नहीं पाए और सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर की...