DHAR में कभी भी टूट सकता है कारम बांध । DHAR DAM UPDATE
ABP News Bureau | 14 Aug 2022 10:26 PM (IST)
मध्य प्रदेश के धार में कारम बांध कभी भी टूट सकता है। बांध से पानी निकालने के लिए किनारे पर बनाई गई नहर में तेजी से कटाव हो रहा है। इस कटाव से पानी को रोकने वाले मिट्टे के टीके कभी भी ढह सकता है। बांध इस वक्त जिस रफ्तार से पानी निकल रहा है उससे कारम नदी उफान पर है...हमारे दो संवाद ब्रजेश राजपूत और ज्ञानेंद्र तिवारी धार में ही मौजूद हैं