Kapil Sharma Cafe Firing: बिहार में बेखौफ अपराधी, Jaunpur में Train पर पथराव!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 11 Jul 2025 02:34 PM (IST)
देश में अपराध और कानून व्यवस्था पर कई खबरें सामने आई हैं। बिहार में अपराधियों का तांडव जारी है। पटना में राधिका हत्याकांड के आरोपी दीपक की कोर्ट में पेशी हुई। पटना में एक बालू कारोबारी की हत्या हुई और आरा में जमीन व्यवसायी पर हमला हुआ। इस पर तेजस्वी ने कहा कि मुख्यमंत्री अचेत हैं और स्थिति अराजक है। एक व्यक्ति ने कहा कि "आज 2025 में भी देश का सबसे गरीब, पिछड़ा, निरक्षर पलायन बेरोजगारी वाला राज्य बिहारी है तो मोदी जी ने क्या सुधार कर दिया?" बिहार पुलिस और पटना पुलिस अपराधियों के पीछे लगी है। यह भी बताया गया कि हर विधानसभा चुनाव से पहले क्राइम ग्राफ में बढ़ोतरी होती है, सिवाय 2015 में जब जेडीयू और आरजेडी मिलकर चुनाव लड़े थे। अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण मिलने की बात भी सामने आई। कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर फायरिंग हुई है, जिसकी जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लारी ने ली है। मुंबई में कपिल शर्मा के परिवार के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ाई गई है। उत्तर प्रदेश के जौनपुर में इंटरसिटी ट्रेन पर पथराव हुआ, जिसमें ट्रेन की खिड़कियों के शीशे टूट गए। पुलिस ने इस मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी परेड भी करवाई है।