Kanwar Yatra Protest: Amroha में कांवड़ियों का हंगामा, Bike सवार से लगवाई उठक बैठक!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 02:30 PM (IST)
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में कांवड़ियों का हंगामा देखने को मिला है। एक तेज रफ्तार बाइक ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी, जिसके बाद कांवड़ियों ने सड़क पर कांवड़ रखकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। यह घटना अमरोहा में हुई, जहां कांवड़ियों ने बीच सड़क पर कांवड़ रखकर रास्ता जाम कर दिया। उन्होंने बाइक सवार से उठक बैठक लगवाई। कांवड़ियों ने बाइक सवार को तभी छोड़ा जब उसने अपनी गलती मान ली। ये तस्वीरें उत्तर प्रदेश के अमरोहा से सामने आई हैं, जहां कांवड़ियों ने अपनी नाराजगी व्यक्त की। इस घटना के कारण सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित रहा। कांवड़ियों ने अपनी सुरक्षा और सम्मान को लेकर अपनी बात रखी। बाइक सवार द्वारा टक्कर मारे जाने के बाद कांवड़ियों ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और न्याय की मांग की। यह पूरा घटनाक्रम अमरोहा की मुख्य सड़क पर हुआ।