Kanwar Yatra: UP में Non-veg दुकानें बंद, प्रशासन पर दबाव का आरोप | CM Yogi
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 12 Jul 2025 10:38 PM (IST)
सावन का महीना शुरू होने के साथ ही उत्तराखंड से लेकर उत्तर प्रदेश तक कांवड़ियों की संख्या बढ़ती जा रही है। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश में कांवड़ रूट पर पड़ने वाले जिलों में दुकानदारों ने मांसाहारी की दुकानें बंद कर दी हैं। सावन शुरू होने से पहले यात्रा मार्ग पर दुकानों की पहचान को लेकर विवाद चल रहा था। हालांकि, कांवड़ यात्रा शुरू होने के साथ ही नॉनवेज होटल और ढाबा चलाने वालों ने खुद ही अपने प्रतिष्ठान बंद कर दिए। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इसे लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। लेकिन किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए दुकानदारों ने कुछ दिनों के लिए अपनी दुकानों पर ताले लगा दिए हैं। एबीपी न्यूज़ ने इस मामले की पड़ताल की तो मुजफ्फरनगर में मेरठ वाले मशहूर खाना खजाना मुस्लिम ढाबा भी बंद मिला। यह मुजफ्फरनगर हरिद्वार हाईवे पर स्थित है। लोगों का आरोप है कि प्रशासन लगातार दबाव बनाकर मुसलमानों के नॉनवेज परोसने वाले ढाबों को बंद करवा रहा है। यह सिर्फ एक दिन की बात नहीं है, इन्हें अगले एक महीने के लिए बंद करने को कहा गया है, जब तक सावन का त्यौहार रहे। एक दुकानदार ने बताया, "30 तारीख तक बंद है के किसी को परेशानी न हो कावड़ को तो इसका भी हम पालन कर रहे हैं।" उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस वाले आए थे बताने के लिए कि "ये इस तारीख से इस तारीख तक बंद रहेंगे उसके आदेश पे हम इसे बंद करते हैं।" दुकानदारों को कारोबार बंद होने से परेशानी हो रही है। गाजियाबाद में भी शिवरात्रि तक सभी दुकानें बंद रखने को कहा गया है।