Kanwar Yatra: मोबाइल ने छीनी जान, कांवड़ियों का 'गुस्सा' और 'हंगामा'!
एबीपी न्यूज़ डेस्क | 19 Jul 2025 05:06 PM (IST)
विशाखापट्टनम एक्सप्रेस से सफर कर रहे एक यात्री मोबाइल में मशगूल थे। उन्हें पता नहीं चला कि उनकी ट्रेन चल चुकी है। ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ते समय वे फिसल गए, लेकिन मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान ने उनकी जान बचाई। यह घटना मोबाइल के कारण जिंदगी में बढ़ती व्यस्तता को दर्शाती है।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। एक गाड़ी के छू जाने पर गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। जिस कार में तोड़फोड़ हुई, उसमें भी हरिद्वार से गंगाजल लाया जा रहा था। कांवड़ियों के हंगामे से हाईवे पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही, जिसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया।
अमरोहा से भी ऐसा ही मामला सामने आया। यहां तेज रफ्तार बाइक ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। नाराज कांवड़ियों ने बाइक सवार से उठक बैठक कराई। गलती मानने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस दौरान सड़क पर कांवड़ रखकर काफी देर तक हंगामा किया गया, जिससे जाम लग गया। यह वाकया अमरोहा के हसनपुर गजरौला हाईवे पर हुआ। धार्मिक कार्य के लिए निकले श्रद्धालुओं को इस तरह के विवादों से दूर रहना चाहिए। उन्हें तोड़फोड़ नहीं करनी चाहिए और सहनशीलता तथा अनुशासन में यात्रा संपन्न करनी चाहिए।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कांवड़ियों ने जमकर हंगामा किया। एक गाड़ी के छू जाने पर गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। जिस कार में तोड़फोड़ हुई, उसमें भी हरिद्वार से गंगाजल लाया जा रहा था। कांवड़ियों के हंगामे से हाईवे पर काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही, जिसके बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया।
अमरोहा से भी ऐसा ही मामला सामने आया। यहां तेज रफ्तार बाइक ने कांवड़ियों को टक्कर मार दी। नाराज कांवड़ियों ने बाइक सवार से उठक बैठक कराई। गलती मानने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। इस दौरान सड़क पर कांवड़ रखकर काफी देर तक हंगामा किया गया, जिससे जाम लग गया। यह वाकया अमरोहा के हसनपुर गजरौला हाईवे पर हुआ। धार्मिक कार्य के लिए निकले श्रद्धालुओं को इस तरह के विवादों से दूर रहना चाहिए। उन्हें तोड़फोड़ नहीं करनी चाहिए और सहनशीलता तथा अनुशासन में यात्रा संपन्न करनी चाहिए।